Delhi Water Crisis: बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह से पानी की भारी किल्लत है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि कुछ इलाकों में मंगलवार सुबह तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
Delhi Water Crisis: दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो चुकी है. वायु गुणवत्ता सूचकांच (Air Quality Index) दिल्ली के कई इलाकों में 400 से 500 के बीच पहुंच चुका है. इसके असर से लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है. बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है. इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों के लोगों को अब वायु प्रदूषण के साथ पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Water Crisis: मंगलवार सुबह तक होगी दिक्कत
दिल्ली में प्रदूषित हवा ने तो लोगों का जीना हराम पहले ही कर ही रखा है, लेकिन अब दिल्ली वालों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत हो रही है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति सोमवार सुबह से ही प्रभावित है. पानी सोमवार को 11 नवंबर सुबह नहीं आ रही है और यह दिक्कत मंगलवार सुबह तक रहेगी.
Delhi Water Crisis: 16 घंटे तक चलेगा काम
दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 बीपीएस की 700 मिमी व्यास की आउटलेन लाइन पर फ्लो मीटर लगाने के कारण 16 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दरअसल, फ्लो मीटर लगाने का काम सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है, जो अगले 16 घंटे तक चलेगा. इसके बाद ही जलापूर्ति संभव हो सकेगी.
Delhi Water Crisis: किन इलाकों में नहीं आएगा पानी
DJB के अधिकारियों के अनुसार, काम चलने के कारण रोहिणी सेक्टर 6, रोहिणी सेक्टर 7, रोहिणी सेक्टर 8 और उसके आसपास सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह पानी नहीं आएगा. वहीं, कुछ इलाकों में सोमवार सुबह पानी की आपूर्ति तो हुई लेकिन उसका प्रेशर काफी कम रहा. ऐसे में लोगों को परेशानी हुई.
Delhi Water Crisis: जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. आपात स्थिति या फिर पानी का टैंकर मंगाने के लिए 1916 नंबर डायल कर सकते हैं. मंगोलपुरी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01127915965, पश्चिम विहार के लिए हेल्पलाइन नंबर- 01125281197 के अलावा 1916, 23527679, 23624469, 9650291021 और 1800117118 नंबर पर डायल कर टैंकर मंगा सकती है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह 12 या फिर 13 नवंबर को ? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Delhi Water Crisis: दिल्ली को किन-किन राज्यों से मिलता है पानी
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली को यमुना-रावी-व्यास और गंगा नदियों से पानी मिलता है. ये नदियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित कई राज्यों से होकर गुजरती हैं. दिल्ली और हरियाणा के बीच जलविवाद भी है, जिसको लेकर लगातार राज्य सरकारें एक-दूसरे पर हमला करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution : दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों ने की कारखानों को बंद करने की मांग