Home RegionalDelhi IITF 2024 In Delhi: फिर ना कहना बताया नहीं… कपड़ों से लेकर इन सामानों पर भारी छूट; ट्रेड फेयर में मची लूट !

IITF 2024 In Delhi: फिर ना कहना बताया नहीं… कपड़ों से लेकर इन सामानों पर भारी छूट; ट्रेड फेयर में मची लूट !

by JP Yadav
0 comment
Delhi Trade Fair 2024 Discount IITF 2024 In Delhi Delhi trade fair 2024 bumper discount in trade fair electronics items

Delhi Trade Fair 2024 Discount : 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 के अंतिम 2 दिनों के दौरान भीड़ बढ़ने की संभावना है. ऐसे में दर्शकों को लुभाने और सामानों की बिक्री के लिए कारीगर और कारोबारी विशेष ऑफर दे रहे हैं.

Delhi Trade Fair 2024 Discount : देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ 43वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 (India International Trade Fair 2024) अब समापन की ओर बढ़ रहा है. 27 नवंबर को IIFT Delhi 2024 समाप्त हो जाएगा. ऐसे में इस मेले का आनंद लेने और खरीदारी के लिए सिर्फ दो दिन (26 नवंबर और 27 नवंबर) ही बचे हैं. दरअसल, मेले के अंतिम दिनों में रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के साथ-साथ कपड़े, फुटवेयर, अचार, पापड़, नमकीन, परफ्यूम, फर्नीचर, बर्तन, इलेट्रॉनिक सामान, इलेक्ट्रिक आइटम, बच्चों के खेलने के सामान और सजावट का सामान के अलावा अन्य चीजों पर 20 से 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है. अगर आप भी मेले का आनंद लेने के साथ मिल रही छूट पर खरीदारी करना चाहते हैं तो प्लान बना लीजिए.

कहां मिल रही है 20 प्रतिशत की छूट

43वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में नंबर 9 और 10 में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित सरस पवेलियन पर है. यहां पर सामानों में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. गोवा की नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह ने यहां पर स्टॉल लगाया है. यहां पर विभिन्न प्रकार के काजू, केला चिप्स, कोकम और गरम मशालों पर छूट मिल रही है. इसके अलावा केरल के स्टॉल पर साड़ी, लुंगी, धोती, टूपीस साड़ी और लहंगों की कीमत 500 रुपये से शुरू हो रही है. ऐसे सामानों की अधिकतम कीमत 5500 तक है.

जूते और चप्पल भी छूट मिल रहा डिस्काउंट

दिल्ली ट्रेड फेयर में लगे कई स्टॉलों पर जूतों और चप्पलों के अलावा अन्य फुटवेयर पर भी छूट दी जा रही है. प्रगति मैदान के मेले में चप्पलों और जूतों पर भी 20 से लेकर 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, घर के सजावट से जुड़े सामान और लाइट के साथ-साथ जूट से बने सामानों पर भी छूट दी रही है. ब्यूटी प्रोडक्ट के स्टॉल पर हर प्रोडक्ट पर 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.

IITF 2024 In Delhi

यह भी पढ़ें : Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

जैकेट, स्वेदर और खादी के कपड़ों पर भी है छूट

मिली जानकारी के अनुसार, 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आखिरी दिनों में कुछ कंपनियों और स्टाल की ओर से छूट भी दी जा रही है. खादी इंडिया के कुछ उत्पादों पर 20-30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी खादी के कपड़ों के शौकीन हैं तो मेले में घूमने का लुत्फ उठाने के साथ पसंदीदा कपड़े भी खरीद सकते हैं. यहां पर लगे स्टॉलों पर सर्दी के कपड़ों के भरमार हैं. जैकेट और स्वेटर के अलावा खूबसूरत शॉल भी हैं. ठंड के कपड़ों पर खरीद पर ब्रांडेड कंपनियां भी 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं. यहां तक कि हस्तशिल्प से तैयार उत्पादों पर भी छूट दी जा रही है. यही वजह है कि हुनर हाट, सरस मेला, खादी इंडिया के साथ ही विदेशी पवेलियन पर अधिक दर्शक पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स

इन सामानों पर है डिस्काउंट

  • कपड़े
  • घर की सजावट से जुड़े सामान
  • लाइट
  • जूट से बने सामान
  • किचन से जुड़े सामान
  • जूट ज्वेलरी
  • बैग
  • साड़ी
  • ड्रेस

जान लें टिकट के दाम

अगर भी आप भी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर जा रहे हैं तो यह जान लें कि मेला सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जबकि लोग शाम 7 बजकर 30 मिनट तक ट्रेड फेयर में रह सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि अगर दर्शक शाम 5 बजे ट्रेड फेयर में जाते हैं एंट्री में मुश्किल आएगी, क्योंकि यह समापन का समय होगा. ट्रेड फेयर में एंट्री के लिए बड़ों को 80 रुपये टिकट के लिए चुकाने होंगे, जबकि बच्चों के टिकट के लिए 40 रुपये देने होंगे. मेले में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनकी मेले में एंट्री मुफ्त होगी. यह भी जान लें कि अंतिम दिन यानी 27 नवंबर को एंट्री तो सुबह 10 बजे से हो होगी, लेकिन मेला 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00