कक्षा 12 के बाद छात्रों को CUET और NEET की तैयारी के लिए अब पैसे नहीं देने पड़ेंगे. दिल्ली सरकार इसकी तैयारी मुफ्त करवाएगी.
NEW DELHI: कक्षा 12 के बाद छात्रों को CUET और NEET की तैयारी के लिए अब पैसे नहीं देने पड़ेंगे. दिल्ली सरकार इसकी तैयारी मुफ्त करवाएगी. इससे छात्रों के सपने पूरे हो सकेंगे, विशेषकर ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कक्षा 12 के बाद CUET और NEET की तैयारी के लिए छात्रों को मुफ्त क्रैश कोर्स प्रदान करने के लिए BIG संस्थान और फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय और बिग इंस्टीट्यूट और फिजिक्स वाला लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित यह पहल कौशल मंत्रालय भारत सरकार की एक संयुक्त पहल है, जो 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को NEET और CUET के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
इस मौके पर सूद ने कहा कि कार्यक्रम 1 अप्रैल से शुरू होगा और इसमें 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी, जिसमें प्रतिदिन छह घंटे की कक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से छात्रों की शीर्ष मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी.
30 दिन तक भौतिकी, रसायन , जीव विज्ञान, गणित जैसे विषयों की मिलेगी कोचिंग
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाने में मदद करना है. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत छात्रों को 2 अप्रैल से 2 मई तक भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषयों की प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी. इसके अलावा पीडीएफ नोट्स भी दिए जाएंगे.
मालूम हो कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट (PhD) कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जबकि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ेंः अब नहीं होगी बुजुर्गों की उपेक्षा, दिल्ली के स्कूलों में जल्द लागू होगा पाठ्यक्रम, दिया जाएगा व्यावहारिक ज्ञान