Delhi Rojgar Mela: दिल्ली में 23 दिसंबर को AAP के चुनावी वादों को काउंटर करने के लिए BJP ने भी युवा रोजगार मेला आयोजित करने का फैसला किया है.
Delhi Rojgar Mela: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के बीच वोटर्स को लुभाने की जंग शुरू हो गई है. AAP के चुनावी वादों को काउंटर करने के लिए BJP ने भी युवा रोजगार मेला आयोजित करने का फैसला किया है. रोजगार मेला सोमवार यानी 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.
तालकटोरा स्टेडियम लगेगा रोजगार मेला
दरअसल, BJP की दिल्ली इकाई के आधिकारिक X हैंडल पर रोजगार मेला की जानकारी दी गई है. दिल्ली BJP के हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया है कि सोमवार यानी 23 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. BJP की ओर से इस योजना को ‘झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला-2024’ का नाम दिया गया है.
पोस्ट के मुताबिक इस ‘झुग्गी बस्ती युवा रोजगार मेला-2024’ में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवाओं को सही अवसर और मार्गदर्शन दिया जाएगा. इसके तहत युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर, करियर काउंसलिंग और आत्मनिर्भरता का संकल्प दिलाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में वादों की झड़ी लगा दी है.
यह भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर! टिकट पर मिलेगा डिस्काउंट, बस करना होगा ये काम
अरविंद केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वादों की झड़ी लगा दी है. उन्होंने दलित छात्रों के विदेश में पढ़ाई के लिए ‘डॉक्टर अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ योजना का एलान किया था. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 18 दिसंबर को ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा और इलाज के लिए कोई खर्च सीमा नहीं होगी.
इस दौरान बुजुर्ग दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं. इन सबके अलावा दिल्ली में महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत की थी, जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए भी कई तरह की योजनाओं का एलान उनकी ओर से किया गया था. ऐसे में BJP की इस योजना को AAP का काउंटर माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने किया अंबेडकर स्कॉलरशिप का एलान, जानें लोगों को कैसे मिलेगा लाभ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram