Delhi Pollution : दिल्ली के लोगों को अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वायु गुणवत्ता सोमवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
Delhi Pollution : दिल्ली के लोगों को अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वायु गुणवत्ता सोमवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह सात बजे औसत एक्यूआई 347 दर्ज किया गया, जबकि कुछ जगहों पर ‘गंभीर’ श्रेणी में देखा गया. जहांगीरपुरी में एक्यूआई 409 और बवाना में 400 रहा. ऐसे में अब दिल्ली के लोगों ने कारखानों को बंद करने की मांग की है.
लोगों ने की बड़ी मांग
लोगों का कहना है कि कारखानों और वाहनों के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ते जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए. सरकार अपनी तरफ से हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन यह काफी नहीं है सभी को मिलकर आगे आना होगा.
मौसम विभाग ने क्या कहा ?
दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 347 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, मुंडका, जहांगीरपुरी, अलीपुर, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम सहित कई जगहों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 दर्ज किया गया.
0 – 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.
यह भी पढ़ें : New CJI : देश के 51वें चीफ जस्टिस बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ