Delhi Police Arrest Kala Bandar: ‘काला बंदर’ कुख्यात अपराधी है, जो कई मामलों में वॉन्टेड है. अब पुलिस ने उसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Police Arrest Kala Bandar: झपटमारी, चोरी और अवैध हथियार… दिल्ली पुलिस ने ‘काला बंदर’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एनकाउंटर में ‘काला बंदर’ के पैर में गोली लगी है, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. दरअसल, ‘काला बंदर’ कुख्यात अपराधी है, जो कई मामलों में वॉन्टेड है. अब पुलिस ने उसे एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.
‘काला बंदर’ का असली नाम है विपिन
दरअसल, ‘काला बंदर’ का असली नाम विपिन है. दिल्ली में झपटमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में वह वांटेड है. दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और विपिन के बीच गोलीबारी भी हुई है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के DSP यानी पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में विपिन के पैर में गोली लग गई और उसका फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही घटनास्थल को फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है और विपिन उर्फ ‘काला बंदर’ से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही कई मामलों में बड़े खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं मर जाऊं तो नाम बदनाम न करना, मेरा नाम रौशन करना’, फिर जो हुआ पढ़कर चौंक जाएंगे आप
हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली
DSP सुरेंद्र चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान बुधवार की रात को कापसहेड़ा पुलिस थाने की ओर से चलाया गया था. उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को विपिन के इलाके में आने की सूचना मिली. इसके बाद AFIMT कॉलेज के पास पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. विपिन जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस अधिकारी उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े.
इस दौरान उसने पुलिस को धमकी दी और भागने की कोशिश में पुलिस पर फायर झोंक दिया. एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी गोलीबारी में विपिन के दाहिने पैर में गोली लगी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. DSP ने बताया कि विपिन कापसहेड़ा का रहने वाला है. उसके खिलाफ स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध समेत नौ से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वह वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हाई-प्रोफाइल स्नैचिंग केस में भी वांटेड था.
यह भी पढ़ें: नौशाद अहमद बने ‘दुबे’, किसी ने अपनाया पांडे-तिवारी सरनेम; अब गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram