Delhi News: दिल्ली-NCR में दिल्ली पुलिस ने एक अनोखे गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग का नाम है ‘बैंड बाजा बारात’. यह गैंग किसी की शादी में बैंड नहीं बजाता है.
Delhi News: दिल्ली-NCR में पुलिस ने एक अनोखे गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग का नाम है ‘बैंड बाजा बारात’. यह गैंग किसी की शादी में बैंड नहीं बजाता है. दरअसल, यह गैंग फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.
दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग की खास बात यह है कि यह सामान्य चोरी नहीं करता है. यह गैंग सिर्फ शादियों में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
शादी के सीजन में सक्रिय होते हैं गैंग के मेंबर
दिल्ली पुलिस की ओर से गुरुवार (21 नवंबर) को इस बात की जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस के ACP यानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-क्राइम संजय भाटिया ने बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इनकी पहचान राज कुमार उर्फ राजू (50), सुमित (30), मोहित (19) और करण (30) के नाम पर हुई है. इन सभी को घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जब सभी एक शादी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
ACP ने बताया कि ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में शादी के सीजन के दौरान सक्रिय हो जाता है. जानकारी के मुताबिक गैंग के सदस्य बच्चों या महिलाओं का इस्तेमाल करके पॉश इलाकों में होने वाली शादियों में नकदी और गहनों से भरे बैग चुराकर भाग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में 2050 तक 3.5 करोड़ बच्चे, कई मुसीबतों का करना होगा सामना; जानें UNICEF की रिपोर्ट ने क्यों डराया
राजगढ़ के कड़िया गांव के रहने वाले हैं आरोपी
इनमें से ज्यादातर मध्य प्रदेश में राजगढ़ के कड़िया गांव के रहने वाले हैं. DCP यानी पुलिस उपायुक्त-क्राइम विक्रम सिंह ने बताया कि राजगढ़ का कड़िया गांव भारत भर में शादी के सीजन में होने वाली चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है.
उन्होंने बताया कि अपने परिवार के सदस्यों को अपराधी गैंग को किराए पर देने की प्रथा के लिए जाने जाना वाला कड़िया और गुलखेड़ी गांव बदनाम है. चोरी की घटनाओं के कमाए पैसों में उन्हें हिस्सा भी मिलता है.
उन्होंने यह भी बताया कि गैंग के युवा सदस्यों को शादी समारोहों में घुलने-मिलने और बिना किसी की नजर में आए चोरी करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. इसे सामाजिक परपंरा के तौर पर देखा जाता है, जिसमें अमीर घरों में होने वाली शादियों को निशाना बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: फर्जी IPS ने पहले हड़काया, गृह मंत्रालय का बताया अधिकारी; जांच में खुली पोल तो उड़े पुलिस के होश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram