Delhi NCR Weather Update: मौसम में बुधवार,13 नवंबर को कुछ ठंडक आई है, लेकिन हर तरफ धुंध देखी जा रही है. पालम हवाई अड्डे पर सुबह 06 बजे दृश्यता 100 मीटर से भी कम देखी गई.
13 November, 2024
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों पर मौसम का डबल अटैक हो गया है. एक तरफ दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है, वहीं वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई है. पश्चिमी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) के पास विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई. इसके चलते विमान सेवाओं पर असर पड़ा. इसके साथ ही विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई.
बता दें कि 12 नवंबर, मंगलवार को एयर क्वालिटी (एक्यूआई) 334 दर्ज हुई, जो एक बहुत खराब श्रेणी है. सोमवार की तुलना में इसमें 18 सूचकांक की गिरावट दर्ज हुई. दिनभर स्मॉग की चादर बिछी रहने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की समस्या महसूस हुई. इसके अलावा सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर दृश्यता 1000 मीटर रिकॉर्ड हुई. वहीं, पालम में सुबह 08 बजे दृश्यता 1000 मीटर दर्ज हुई. इससे वाहन चलाने वालों को दूर तक साफ देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों के अनुसार, प्रदूषण को बढ़ाने में पराली की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 18.094 प्रतिशत रही. जबकि वाहनों से होने वालो पॉल्यूशन की भागीदारी 15.493 प्रतिशत और कूड़ा जलाने से प्रदूषण को 1.417 प्रतिशत बढ़ावा मिला. CPCB ने दावा किया है कि शुक्रवार तक दिल्ली मेंम प्रदूषण और एयर क्वालिटी का यही हाल रहेगा.
आज से बदलेगी हवा की दिशा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की मानें तो 13 नवंबर, बुधवार से हवा की दिशा में बदलाव आएगा. इस दौरान हवाएं अपना रुख बदलकर उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की दिशा में चलेंगी. वहीं, हवा की चाल 2 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक चलने की आशंका जताई गई. इससे पॉल्यूशन का स्तर और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है. इसके साथ ही गुरुवार को हवा कई दिशाओं में चलने का अनुमान जताया गया. वहीं, शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान लगाया गया, जिनकी चाल 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार दर्ज हुई.
CPCB के अनुसार दिल्ली-NCR के शहरों का एक्यूआई लेवल
दिल्ली – 334
ग्रेटर नोएडा – 277
गाजियाबाद – 245
नोएडा – 222
गुरुग्राम – 219
फरीदाबाद – 198
CPCB के अनुसार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई लेवल
आनंद विहार – 405
जहांगीरपुरी – 387
वजीरपुर – 384
रोहिणी – 376
मुंडका – 372
बवाना – 365
पंजाबी बाग – 359
सोनिया विहार – 366
चांदनी चौक – 362
विवेक विहार – 354
बुधवार, 13 नवंबर से बढ़ेगी ठंड
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी दिनों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी. मौसम के विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा. पड़ाहों पर बर्फबारी शुरू होने से मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी जो ठंड का एहसास कराएंगी.
हवाई अड्डे पर उड़ाने हुईं डायवर्ट
दिल्ली-NCR में बुधवार, 12 नवंबर की सुबह कम दृश्यता की स्थिति देखी गई, जिसके चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 05 बजकर 30 मिनट से बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे दूर तक देखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बारे में एक अधिकारी का कहना था कि कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: हवाओं ने दी दिल्ली के लोगों को राहत, कम हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक