Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज शुक्रवार को बदल गया. बारिश होने से ठंड बढ़ गई. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.
27 December, 2024
Delhi NCR Rain: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार की सुबह धीमी तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश हो गई. इसके चलते जगह-जगह जाम का नजारा दिखा. वहीं, बारिश होने से तापमान भी गिर गया और ठंड बढ़ गई. विभाग ने कहा कि इस वजह से 27 और 28 दिसंबर को मध्य भारत में बूंदाबांदी और हिमालय के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. राजधानी दिल्ली में इसी वजह से बूंदाबांदी हुई. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत से 1.7 डिग्री ज्यादा है.
दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक
वहीं, दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह सात बजे 370 दर्ज किया गया, जो इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. पिछले दिन इसकी रीडिंग 336 थी. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को इसमें सुधार होकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आने के आसार हैं.
गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने लगाया था अनुमान
मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को अनुमान लगाया था कि मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा आपस में टकरा सकती है. इसकी वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी एक-दूसरे के साथ मिल जाएगी और हवा में नमी की दर बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने खास कर 27 और 28 दिसंबर के लिए ये अनुमान लगाया था.
यह भी पढ़ें: हाड़ कंपाने वाली ठंड में ठिठुरा हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री किया गया दर्ज