Delhi-NCR Traffic: दीवाली से एक दिन पहले खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
Delhi-NCR Traffic: पूरे देश में दीवाली धूम देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली-NCR में लोगों को बड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी है.
दरअसल, दीवाली से एक दिन पहले खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सड़कों पर वाहन रेंगते रहे और लोग घंटों तक जाम में जुझते रहे.
Delhi-NCR: सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना गुस्सा
दीवाली से एक दिन पहले अक्षरधाम, महिपालपुर और द्वारका के पास यह जाम काफी देर तक देखने को मिला. इन इलाकों के कई हिस्सों में सड़कों पर वाहनों की लंबी देखने को मिली.
अक्षरधाम से नोएडा जाने वाले रास्तों पर भी भीषण जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक इतना था कि गाड़ियां दो मीटर भी आगे नहीं बढ़ सकी. दिल्ली-NCR के मार्गों पर भी स्थिति ऐसी ही थी.
प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे. लाडो सराय-महरौली मार्ग, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, द्वारका के आशीर्वाद चौक और सागरपुर-जनकपुरी मार्ग पर भी ट्रैफिक देखी गई.
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस जाम की स्थिति को लेकर अपना गुस्सा भी दिखाया.
यह भी पढ़ें: Ayodhya में उतरा पुष्पक विमान, प्रभु राम के रथ को सीएम ने खुद खींचा; ऐसे हुआ राज्याभिषेक
Delhi-NCR: भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती
आलम यह रहा कि लोगों को गुड़गांव से पूर्वी दिल्ली पहुंचने में चार घंटे लग गए. बारहपुला और मयूर विहार में ट्रैफिक इतना अधिक था कि वाहन हिल भी नहीं पा रहे थे.
इसके अलावा राव तुला राम मार्ग, वसंत विहार और हौज खास जैसे इलाकों में भारी भीड़ देखी गई. वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिवाली के मद्देनजर यातायात के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि वाहनों के सुरक्षित और सुचारू आवागमन के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jaish-e-Mohammed: घाटी में फिर से एक्टिव हो रहा जैश, जानें कैसे भारत में ‘अबू जहल’ फैला रहा दहशत