Delhi-NCR AQI Today: खतनाक धुंध के साथ दिल्ली-NCR वालों को सोमवार से कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. साथ ही तापमान नीचे गिर सकता है.
Delhi-NCR AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा हर गुजरते दिन के साथ खराब होती ही जा रही है. इस बीच दिल्ली-NCR वालों को और बड़ी मुसीबत का सामना कर पड़ सकता है.
दरअसल, खतनाक धुंध के साथ दिल्ली-NCR वालों को सोमवार (10 नवंबर) से कोहरे का भी सामना करना पड़ सकता है. साथ ही तापमान नीचे गिर सकता है. IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी है.
दिल्ली-NCR में औसत AQI रहा 335
CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-NCR में रविवार को शाम 4 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 335 रहा. इसे वायु गुणवत्ता की बहुत खराब श्रेणी मानी जाती है.
इस दौरान सभी निगरानी स्टेशनों में से आठ आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.
बता दें कि शनिवार को शहर का औसत AQI 351 दर्ज किया गया था. इसके अलावा IMD यानी भारत मौसम विज्ञान ने बड़ा अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR में सोमवार से धुंध के साथ ही कोहरा भी छाए रहने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार! पंजाब में धरे गए गुर्गे; जानें कौन है अर्शदीप डल्ला
लोगों के आंखों में हो रही जलन
बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR के लोग भी बढ़ते वायु प्रदूषण से बेहद परेशान दिख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने दिल्ली में उच्च प्रदूषण स्तर के कारण अपनी आंखों में जलन महसूस करने की बात कही है. इसके साथ कई लोगों ने सांस लेने में समस्या की भी बात कही है.
रविवार को कई मॉर्निंग वॉकर और जॉगर्स ने भी सांस संबंधी समस्याओं का अनुभव किया. बता दें कि दिल्ली से जुड़े राज्य हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
वहीं, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं भी दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता को खराब कर रहा है.
यह भी पढ़ें: संसद जैसे 3 बड़े भवन का निर्माण, 4 बार चांद पर भेज सकते हैं चंद्रयान-3; कबाड़ से केंद्र को मिले इतने करोड़ रुपये
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram