Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली के एक वायु प्रदूषण को लेकर चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने एक डेटा जारी किया है. आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट.
24 October, 2024
Delhi NCR Air Pollution: चंडीगढ़ में हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने एक डेटा जारी किया है. इस डेटा के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पराली जलाने का प्रभाव भारत में पड़ रहा है. इसके अलावा इस स्टडी में पाया गया कि पाकिस्तान में जलाई गई पराली का धुआं हवा की वजह से भारत में आता है. फिर ये धुआं पंजाब और हरियाणा होते हुए भारत की राजधानी दिल्ली में आ जाता है, जिसके चलते दिल्ली शहर की हवा प्रदूषित हो रही है.
पराली के मामलों में आई गिरावट
इस स्टडी में यह भी पता चला कि भारत के पंजाब और हरियाणा में साल 2023 की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से गिरावट आई है. दिल्ली के एक वायु प्रदूषण जांच संगठन का भी दावा है कि हरियाणा और पंजाब में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है, जिससे दिल्ली शहर की Air क्वालिटी को सुधारने में मदद मिल सकती है.
क्या कहती है क्लाइमेट ट्रेंड्स की रिपोर्ट
क्लाइमेट ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि हरियाणा में पराली जलाने के केस 2019 में 14 हजार से घटकर 2023 में 8 हजार से भी कम रह गए हैं. वहीं, पंजाब में भी साल 2020 में पराली जलाने के मामले 95 हजार से घटकर साल 2023 में 53 हजार से भी कम हो गए हैं. दिल्ली में अक्टूबर और नवंबर के महीने में Air क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को माना जाता है, हालांकि चंडीगढ़ PGI रिपोर्ट की बात की जाए तो ये कुछ और ही आंकड़े बयां करती है.
यह भी पढ़ें: Pollution 2024: जहरीली हवा ने बढ़ाई 4 करोड़ लोगों की मुश्किल, खतरे में बच्चे-बुजर्ग और बीमार