Delhi Murder News : दिल्ली पुलिस ने कहा कि 13 से 16 साल की उम्र के चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
Delhi Murder News : देश की राजधानी दिल्ली में दीवाली पर 2 बड़ी वारदातों में एक नाबालिग समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है. दोनों ही मामलों दुश्मनी के एंगल को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस जांच की कड़ी में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि प्राइमा फेसी जांच में ये आपसी लड़ाई का मामला लग रहा है.
Delhi Murder News : घटना से स्थानीय लोगों में रोष
पहली घटना में दिल्ली में दीवाली की रात शाहदरा में हुई. यहां के फर्श बाजार थाना एरिया में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना में आकाश (40) और ऋषभ (16) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कृष शर्मा (10) घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
Delhi Murder News : फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना के बाबत दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कहा कि दीवाली यानी 31 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास हमें पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में फायरिंग हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश (40) उसके भतीजे ऋषभ (16) और उसके बेटे कृष (10) को गोली लगी है. जांच में पता चला कि आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है, जबकि कृष घायल है.
Delhi Murder News : जताया जा रहा डकैती का शक
वहीं, दूसरी वारदात नरेला औद्योगिक क्षेत्र की है. यहां पर 4 किशोरों ने दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी. हादसे के शिकार कर्मचारी वेतन और बोनस लेकर घर जा रहे थे, इस वजह से डकैती की वारदात का संदेह है. पुलिस कई संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Delhi Murder News : 4 नाबालिग लिए गए हिरासत में
बवाना में जेजे कॉलोनी के निवासी पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को डकैती का संदेह है, क्योंकि लोग उस समय अपना वेतन और दीवाली बोनस लेकर जा रहे थे. सीनियर पुलिस अधिकारी रोड रेज की संभावना सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पीड़ितों की पहचान इरशाद और फैज़ान के रूप में हुई, जो बवाना में जी-ब्लॉक के पास घायल पाए गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: दीवाली की रात में आग की घटनाओं से फायर डिपार्टमेंट हुआ परेशान, 300 से ज्यादा आईं कॉल