Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर के निर्माण के कार्य के चलते DMRC ने येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन के समय में थोड़ा परिवर्तन किया है.
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) द्वारा संचालित मेट्रो ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके समय में बदलाव किया गया है. इसका असर भी लोगों पर नजर आने लगा है. समय में बदलाव के चलते लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. DMRC के अधिकारियों के मुताबिक, बदलाव के चलते आगामी 28-29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी. पिछले दिनों DMRC सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी दे चुका है. साथ ही यह भी बताया है कि कब तक सेवाएं बंद रहेंगी.
यात्रियों को हो रही दिक्कत
जहांगीरपुरी और समयपुर बादली के बीच दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बुधवार से प्रभावित होने लगी हैं. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के मुताबिक, जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच मेट्रो सेवाएं 28-29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक प्रभावित रहेंगी. यह भी जानकारी दी है कि राजस्व सेवा समाप्त होने तक रात 10.45 बजे के बाद और राजस्व सेवा शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.
कौन-कौन से स्टेशन रहेंगे बंद?
DMRC के अधिकारियों के अनुसार, रोहिणी सेक्टर-18, 19, समयपुर बादली और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे. यह अलग बात है कि जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी यानी इस रूट पर यात्रियों को दिक्कत नहीं हो रही है. DMRC के एक अन्य पोस्ट के मुताबिक, केशवपुरम से रिठाला की ओर रेड लाइन पर ट्रेन सेवाएं 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक रात 11:30 बजे के बाद भी उपलब्ध नहीं होंगी.
यह भी जानें
आगामी 28 दिसंबर तक समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए सुबह में एक घंटा देरी से मेट्रो सेवा मिलेगी, जबकि आखिरी ट्रेन रात साढ़े नौ बजे तक मिलेगी. मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली की बात करें तो यहां पर आखिरी ट्रेन रात साढ़े नौ बजे के बाद उपलब्ध नहीं होगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना होगा. वहीं, अंतिम ट्रेन रात में 10:45 बजे उपलब्ध होगी. इसी तरह समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:02 से मिलेगी और अंतिम ट्रेन रात में 10:45 बजे उपलब्ध है. मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बदली के लिए आखिरी ट्रेन रात में 9:30 बजे उपलब्ध है. वहीं जहांगीरपुरी से समयपुर बदली के लिए पहली ट्रेन सुबह 7:07 बजे और रात में अंतिम ट्रेन 10:45 बजे उपलब्ध है. जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह 6:10 बजे उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा बदलाव