Home RegionalDelhi दिल्ली में रहा मामूली वोटों का अंतर, कोई 344 तो कोई 392 मतों से हारा; इन सीटों पर हुआ उलटफेर!

दिल्ली में रहा मामूली वोटों का अंतर, कोई 344 तो कोई 392 मतों से हारा; इन सीटों पर हुआ उलटफेर!

by Sachin Kumar
0 comment
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने धांसू एंट्री की है. 27 साल बाद पहली बार BJP दिल्ली सरकार बनाने जा रही है और इस चुनाव में हैरान करने वाली बात यह है कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक को भी हार का सामना करना पड़ा.

Delhi Election 2025 Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने धांसू एंट्री की है. 27 साल बाद पहली बार BJP दिल्ली सरकार बनाने जा रही है और इस चुनाव में हैरान करने वाली बात यह है कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक को भी हार का सामना करना पड़ा.

Delhi Election 2025 Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी, 2025 को मतदान किया गया था और 8 फरवरी, 2025 को रिजल्ट घोषित किया गया. इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी (AAP) को लगा जो अपना किला तो नहीं बचा पाई, साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से 4089 मतों से हार का सामना करना पड़ा. बीते दस सालों में सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए AAP ने दिल्ली में मात्र 22 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. इस चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी और पर्यावरण गोपाल राय को छोड़कर कोई भी दिग्गज नेता अपना किला ढहने से नहीं बचा पाया. इसी बीच हम उन सीटों की बात करने जा रहे हैं जिनको मामूली अंतरों से AAP को हार का सामना करना पड़ा…

तिमारपुर विधानसभा सीट

दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर 1500 मतों के अंतरों से भी कम रहा है. यहां पर BJP उम्मीदवार सूर्य प्रकाश खत्री को 55941 मिले जबकि AAP प्रत्याशी सुरिंदर पाल सिंह को 54773 मत मिले और यहां पर 1168 से BJP प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार की बात करें तो उसे 8361 मत प्राप्त हुए.

राजिदंर नगर

BJP प्रत्याशी उमंग बजाज सबसे युवा विधायक चुने गए हैं और उनकी उम्र मात्र 31 वर्ष है. उमंग को इस चुनाव में 46671 और AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 45440 को वोट मिले है. इसी कड़ी में BJP उम्मीदवार 1231 मंतों के अंतर से जीत हासिल की.

जंगपुरा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था जहां उनको BJP उम्मीदवार ने तरविंदर सिंह मरवाह ने 675 वोटों के अंतर से हरा दिया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी फरहद सूरी को 7350 वोट मिले.

मालवीय नगर

दिल्ली की मालवीय नगर सीट पर काफी कड़ा मुकाबला देखा गया जहां पर BJP प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने 2131 मतों के अंतर इलेक्शन जीत लिया. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में धूल चटा दी. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को 6770 ही वोट मिले.

महरौली

महरौली सीट पर BJP प्रत्याशी गजेंद्र सिंह यादव ने AAP उम्मीदवार को 1782 के मामूली अंतर से हरा दिया. इस सीट पर हैरान करने वाली बात यह रही कि निर्दलीय उम्मीदवार योगी बाबा बालकनाथ 9731 वोट मिले जबकि कांग्रेस को सिर्फ 9338 मत मिल पाए.

संगम विहार ने किया हैरान

राजधानी की संगम विहार विधानसभा सीट ने जनता को हैरान कर दिया यहां पर BJP उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी ने AAP प्रत्याशी चंदन को 344 के अंतरों से हरा दिया. यह जीत खुद BJP प्रत्याशी को भी नहीं पच रही है.

त्रिलोकपुरी

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. लेकिन फाइनल में BJP ने 392 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली. भाजपा प्रत्याशी रवि कांत को यहां पर 58217 वोट मिले जबकि AAP उम्मीदवार अंजना परचा को 57825 वोट मिले.

नई दिल्ली में केजरीवाल की हार

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल की हार कोई भी नहीं पचा पा रहा है. यहां पर BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने 4089 के मतों के अंतर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को हरा दिया है.

यह भी पढ़े- आप की हार से I.N.D.I गठबंधन में उभरे मतभेद, JMM और RJD ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00