Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान मच गया है. कांग्रेस नेता अजय माकन की तरफ से अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही बताने के बाद AAP भी हमलावर हो गई है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक की सहयोगी पार्टी AAP और कांग्रेस के बीच सियासी संग्राम छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रचार से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि उसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही बताया था. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने किसी BJP नेता के खिलाफ ऐसी आवाज उठाई है?
कांग्रेस को मिल रहा है BJP से फंड
सीएम आतिशी ने कहा कि कांग्रेस ने कल मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, लेकिन क्यों? क्या कभी कांग्रेस ने BJP के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि हमें कुछ विश्वसनीय स्त्रोतों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवार का खर्च BJP की तरफ से आ रहा है. BJP कांग्रेस को फंड देने का काम कर रही है और संदीप दीक्षित को भी फंड मिला है. आतिशी ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही है तो उन्होंने हमारे साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के साथ आप को हराने और दिल्ली में BJP को जिताने के लिए कुछ आपसी समझौता किया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस और BJP के बीच गठबंधन नहीं है तो कांग्रेस आलाकमान जल्द अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करें.
कांग्रेस-BJP मिलकर काम कर रही है
वहीं, AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस BJP के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस लगातार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दे रही है यह आपत्तिजनक है. उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी केजरीवाल को देशद्रोही बोलकर. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस आज AAP पर एफआईआर दर्ज कराई है कि लेकिन कभी भी BJP के खिलाफ ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम, अंडरवाटर ड्रोन तैनात; जानें कैसे करेगा काम