Delhi Coaching Center Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी का गठन किया.
30 July, 2024
Delhi Coaching Center Case: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने के चलते 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों की मौत की जांच होगी और कमेटी इसे लेकर सुझाव देगी. इसके अलावा हाई लेवल कमेटी नीतिगत बदलावों की सिफारिश भी करेगी.
मामले की जांच के लिए समिति का हुआ गठन
इस समिति में सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अलावा, दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), अग्निशमन सलाहकार सदस्य और दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त शामिल होंगे. वहीं, गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव इसके कॉर्डिनेटर होंगे. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी.
कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर हुए गिरफ्तार
बता दें कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार रात बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार किया. उन पर गैर इरादतन हत्या समेत कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर सोमवार को संसद में विपक्ष और सरकार के बीच खूब हंगामा हुआ.
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर में Advanced Technology से रखी जाएगी निगरानी, ओडिशा सरकार ने बताई वजह