Delhi CAG Report: विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान दिया.
Delhi CAG Report: दिल्ली में विधानसभा सत्र सोमवार को खत्म हो गया है. विस्तारित सत्र के आखिरी दिन आबकारी नीति और स्वास्थ्य ढांचे पर CAG यानि भारत के नियन्त्रक और महालेखापरीक्षक रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर BJP यानि भारतीय जनता पार्टी और AAP यानि आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस बीच दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान दिया.
AAP विधायक जरनैल सिंह पहले निकाले गए बाहर
CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान हुई तीखी नोकझोंक के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष के तीन विधायकों को बाहर निकाल दिया. विपक्ष के हंगामे पर उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि क्या इस सदन की कोई गरिमा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आपको विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का आभारी होना चाहिए. जिस दिन मैं कुर्सी पर बैठूंगा, विपक्ष को सबसे पहले बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
कुलवंत राणा के बाद अब मोहन सिंह बिष्ट आपियो को ताबड़तोड़ प्रसाद वितरण दे रहे है
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) March 3, 2025
जिस दिन में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा न उस दिन तुम्हे (AAP को) बाहर निकाल दूंगा…. pic.twitter.com/3FN7nsu9Ht
साथ पूछा कि क्या सदन मछली बाजार है. सोमवार को विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बोलने के दौरान कार्यवाही में बाधा डालने के लिए अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों को निर्देश देकर AAP विधायक जरनैल सिंह को बाहर निकाल दिया. इसके बाद AAP विधायक अनिल झा और कुलदीप कुमार को भी चर्चा के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के कारण बाहर निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: UP में 2027 चुनाव के लिए अभी से बिछने लगी सियासी बिसात, अखिलेश ने सेट किया एजेंडा
आतिशी समेत अन्य विधायकों ने किया वॉकआउट
इसके बाद विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी सहित बाकी आप विधायक सदन से बाहर चले गए. बता दें कि 25 फरवरी को विधानसभा में आबकारी नीति और 28 फरवरी को हेल्थ डिपार्टमेंट की CAG रिपोर्ट पेश की गई थी. इसके बाद सत्तारूढ़ BJP ने दिल्ली की पिछली अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.
रिपोर्ट में बताई गई कमियों और खामियों का बचाव करते हुए AAP विधायकों ने कहा कि पिछली सरकार के समय से स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में दिल्ली देश में सबसे आगे है. इसी मामले पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि पिछले पांच सालों से हमें CAG रिपोर्ट पेश करवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. हमने लोगों को भरोसा दिलाया था कि जीतने के बाद हम खर्च किए गए हर पैसे की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे. अब CAG रिपोर्ट पेश करके हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अब BSP से निकाला, जानें फिर क्यों नाराज हुईं पार्टी सुप्रीमो
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram