Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतने के बाद BJP ने 27 सालों बाद सरकार बनाई है. इसी बीच एसेंबली का आज से सत्र शुरू हो गया और सबसे पहले विधायकों को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जा रही है.
Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सत्तापक्ष में बैठी है. दूसरी तरफ 10 सालों से सत्ता पर राज करती आई आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्ष में बैठी है. सत्र के पहले दिन निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली और इसी कड़ी में अन्य सदस्य विधानसभा में शपथ लेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव किया जाएगा. वहीं, BJP ने अध्यक्ष पद के लिए विजेन्द्र गुप्ता का नामांकन कराया है और ज्यादातर सत्तापक्ष जिस विधायक का नाम आगे बढ़ाती है उसको ही अध्यक्ष चुन लिया जाता है
सत्तापक्ष करेगी सीएजी रिपोर्ट पेश
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तरफ से विधानसभा सत्र के पहले ही CAG की रिपोर्ट पटल पर रख सकती हैं और इस दौरान भारी हंगामे की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. दूसरी तरफ पूर्व सीएम आतिशी सत्तापक्ष को महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना के मामले में घेरने वाली है. 70 विधानसभा सदस्यो का शपथ ग्रहण के अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा. इसके अलावा प्रोटेम स्पीकर के लिए BJP विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वहीं, सत्तापक्ष के पास 48 विधायक हैं तो उन्हें चुने जाने में किसी भी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
25 फरवरी को होगा LG का अभिभाषण
दिल्ली विधानसभा में जब तक स्पीकर पद किसी विधायक को नहीं मिल जाता है तब तक अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले दिन दोपहर करीब दो बजे स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. इसके अलावा सत्र शुरू होने से एक दिन बाद यानी 25 फरवरी, 2025 को उपराज्यपाल वीके सक्सेना का पारंपरिक रूप से अभिभाषण होगा. बता दें कि सत्र के दौरान BJP कैग रिपोर्ट पेश करेगी और उसके बाद पिछली सरकार AAP को घेरने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ आतिशी ने दावा किया है कि सीएजी रिपोर्ट को आम आदमी पार्टी अध्यक्ष को सौंप चुकी है और यही वजह है कि सत्र की शुरुआत होने के बाद रिपोर्ट को चर्चा के लिए पटल पर लाया जाएगा. आतिशी ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान BJP ने जनता से जितने भी वादे किए हैं उसको लेकर AAP सड़क से लेकर विधानसभा तक घेरने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें- PM मोदी करेंगे ‘वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन, कई क्षेत्रों पर रहेगा फोकस