Delhi Assembly Election 2025: पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को AAP पर हमला बोला. इस पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को AAP यानी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने AAP को ‘AAP-दा’ बताते हुए कहा कि AAP-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए. AAP-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है, दिल्ली के लोगों को दंड मिलना. अब इस पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है.
शीशमहल-दिल्ली दंगों का पीएम ने किया जिक्र
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रोहिणी में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने AAP पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की सरकार देखी, वह किसी ‘AAP-दा’ से कम नहीं है और इस बात का एहसास दिल्ली वालों को बड़े अच्छे से हो चुका है. शीशमहल, दिल्ली दंगों, यमुना का प्रदूषण, कूड़े का पहाड़ और साफ पीने के पानी का जिक्र करते हुए कहा कि झूठे वादों को अब तगड़ी फटकार चाहिए.
आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए!
— BJP (@BJP4India) January 5, 2025
आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है… दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।
– पीएम श्री @narendramodi #दिल्ली_के_दिल_में_मोदी
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/6FmWGHJaDt pic.twitter.com/9YumfJM23v
साथ ही उन्होंने साफ किया कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन जो बेईमानों का ठेका है उनको बाहर किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की कई योजनाएं सिर्फ कागजों पर चली हैं. काम का हिसाब मांगते हुए उन्होंने कहा कि AAP-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके सभी कारनामे बेहिसाब हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लिए AAP ने हर सीजन और हर मौसम को AAP-दा काल बना दिया.
यह भी पढ़ें: ‘दो बार गलती से…’, लालू के ऑफर पर नीतीश का फाइनल जवाब; पत्रकारों से बताई दिल की बात
RRTS स्टेशन के उद्घाटन पर भी बोला हमला
प्रधानमंत्री के भाषण पर अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को साल 2020 के चुनाव में किए गए उनके वादों की याद दिलाना चाहता हूं. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री हर रोज दिल्ली की जनता को गालियां दे रहे हैं और अपमान कर रहे हैं. दिल्ली के लोग चुनाव में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को इस अपमान का जवाब देंगे. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 38 मिनट बोला और 29 मिनट तक सिर्फ दिल्ली के लोगों को गालियां दी.
आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए!
— BJP (@BJP4India) January 5, 2025
आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है… दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।
– पीएम श्री @narendramodi #दिल्ली_के_दिल_में_मोदी
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/6FmWGHJaDt pic.twitter.com/9YumfJM23v
RRTS और मेट्रो की एक लाइन का उद्घाटन/शिलान्यास को AAP सरकार का काम बताते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि AAP दिल्लीवालों के लिए काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने ऊपर हुए अत्याचारों को मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम इसे मुद्दा बनाते तो दिल्ली के काम नहीं हो पाते. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार RRTS का उद्घाटन नहीं कर पाती.
यह भी पढ़ें: ‘प्रियंका के गालों जैसी बनाएंगे सड़कें’, BJP नेता बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान; भड़के कांग्रेस नेता
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram