Delhi Assembly Election 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान JDU सांसद ललन सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो दिखाया.
Delhi Assembly Election 2025: AAP यानी आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ओर से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर लगाए गए आरोपों पर JDU नेताओं ने जेपी नड्डा का बचाव किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री और JDU यानी जनता दल- यूनाइटेड के सांसद ललन सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया.
अरविंद केजरीवाल का दिखाया वीडियो
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान JDU सांसद ललन सिंह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कई बड़े दावे किए. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो दिखाया, जिसमें यह कहते सुना जा सकता है कि बिहार के लोग पांच लाख रुपये का इलाज कराने के लिए दिल्ली आने के लिए 500 रुपये का टिकट खरीदते हैं.
ललन सिंह ने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस बयान से बिहारियों के प्रति उनकी नफरत का पता चलता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार और पूर्वांचल के लोगों को जागरूक करने के लिए हम वीडियो को शेयर करेंगे, खासकर उन क्षेत्रों में जहां बिहारी बड़ी संख्या में रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली को अपनी जागीर समझते हैं?
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख भागवत के बयान पर छिड़ा विवाद, जानें किसने किया समर्थन और कौन है विरोध में
अरविंद केजरीवाल को बताया पाखंडी
ललन सिंह ने इस दौरान जेपी नड्डा के आरोपों का भी बचाव किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने जेपी नड्डा पर पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्याओं से करने का आरोप लगाया था. ललन सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा में दिल्ली में रोहिंग्याओं पर जेपी नड्डा की टिप्पणी को बिहार और पूर्वांचल के लोगों के साथ चतुराई से इस्तेमाल किया, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश का को लेकर था, जिसे कभी-कभी बिहार के लोगों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अवसरवादी और पाखंडी तक बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में प्रवेश के लिए अन्ना हजारे जैसे संत-समान कार्यकर्ता का इस्तेमाल किया. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी चुनाव में BJP का साथ देगी.
यह भी पढ़ें: यूपी से लेकर असम और कर्नाटक तक कांग्रेस-BSP का हल्ला बोल! अमित शाह के खिलाफ खोला मोर्चा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram