DDA Housing Scheme 2024: इस हाउसिंग स्कीम में रेडी टू मूव, फ्री होल्ड संपत्ति के तहत इन फ्लैटों को बुक करा सकेंगे इसके तहत ही यह हाउसिंग स्कीम लॉन्च की गई है.
DDA Housing Scheme 2024: देश की राजधानी दिल्ली में अपना एक आशियाना बनाने की तमन्ना किसकी नहीं होती है. दिल्ली जहां कुतुबमीनार है, लाल किला है और बहुत सी धरोहरे हैं और हां राष्ट्रपति भवन भी है. ऐसे में कौन नहीं चाहेगा कि उसका भी एक छोटा सा आशियाना दिल्ली में हो. अगर आप भी इस तरह की चाहत रखते हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए लेकर आया है हाउसिंग स्कीम 2024. इसका नाम है- सबसे सस्ता घर. अगर आप दिल्ली में सस्ता और अच्छा फ्लैट खरीदना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं.
DDA Housing Scheme 2024: दीवाली पर लॉन्च हुई हाउसिंग स्कीम
डीडीए ने हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दीवाली पर हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है. इस हाउसिंग स्कीम में लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 और 35, द्वारका, नरेला , सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा. बता दें कि इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी. इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को ईडब्ल्यूएस , एलआईजी के 2500 से अधिक फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा.
DDA Housing Scheme 2024: वेबसाइड के जरिये हासिल कर सकते हैं पूरी जानकारी
डीडीए अधिकारियों के अनुसार, सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण में रोहिणी सेक्टर-34 व 35 में 250 से अधिक वन बीएचके यानी एलआईजी खरीदने को मिलेंगे. इनकी कीमत 12 लाख रुपये से 14.5 लाख रुपये तक है. डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, द्वारका के मंगलापुरी में इच्छुक लोग लगभग 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को बुक करा सकेंगे. डीडीए हाउसिंग स्कीम की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर उपलब्ध है.
DDA Housing Scheme 2024: कितनी होगी कीमत
डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, इन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक है, जबकि नरेला के सेक्टर ए1 से ए4, पाकेट 1ए, 1बी व 1सी में 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा. डीडीए की इस स्कीम में इनकी कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है. इसके अलावा नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और जहांगीरपुरी के पास स्थित रामगढ़ कॉलोनी में भी फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: दीवाली के दिन कब से कब तक चलेगी दिल्ली मेट्रो? जानें DMRC का पूरा शेड्यूल
DDA Housing Scheme 2024: कैसे करें आवेदन
- डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाएं.
- पैन कार्ड और दूसरी जानकारी के साथ ही लॉगिन करें.
- अगली कड़ी में आवेदन शुल्क जमा करें. यह भी जान लें कि यह शुल्क फ्लैट की कीमत में जमा हो जाता है. अगर आवेदन रद्द कर दिया जाता है, तो यह शुल्क वापस नहीं किया जाता है. यह जानकारी हासिल करके ही आवेदन करें.
- वेबसाइट पर ही लोग फ्लैट का साइज, लेआउट और लोकेशन की जानकारी देख सकेंगे.
- अगली कड़ी में आप अपना पसंदीदा फ्लैट चुन सकेंगे.
- फ्लैट को ऑनलाइन सेलेक्ट करने के बाद, 30 मिनट के अंदर आवेदन शुल्क जमा करें. 30 मिनट के अंदर फ़्लैट को कोई और नहीं चुन सकता.
- इसके बाद फ़्लैट की बुकिंग हो जाने के बाद, रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी.
DDA Housing Scheme 2024: यह है जरूरी शर्त
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक के पास दिल्ली में 67 मीटर से ज़्यादा कारपेट एरिया वाली कोई भी आवासीय संपत्ति नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: CM आतिशी ने किया दिल्लीवासियों के लिए बड़ा एलान, किसी भी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकते हैं रजिस्ट्री
यह भी पढ़ें: अमृता प्रीतम का इमरोज-साहिर से था कैसा रिश्ता ? आखिर क्यों अधूरा रह गया मोहब्बत का अफसाना