Delhi School News : देश और दुनिया में साइबर अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यह वर्तमान में एक बड़ी चुनौती बन गई है. इन्हीं सभी घटनाओं को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है.
09 November, 2024
Delhi School News : दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ दुनिया की तमाम गतिविधियों से अवगत कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है. निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सभी प्रकार के स्कूलों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से स्टूडेंट्स को साइबर अपराध के बारे में जागरूकता करने के लिए निर्देश दिया है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी शुक्रवार को एक पत्र में कहा गया कि साइबर सुरक्षा से संबधित शिक्षा को दिल्ली पुलिस की तरफ से दी जाएगी.
विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा
दिल्ली में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को दिल्ली पुलिस साइबर सुरक्षा, साइबर धोखाधड़ी, साइबर बदमाशी, ऑनलाइल पोर्नोग्राफी, नशीली दवाओं के दुरुपोयग, बदमाशी, मानव तस्करी और ऑनलाइन शिकारियों जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक करने काम करेगी. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने कहा कि इसका सीधा उद्देश्य साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और डिजिटल दुनिया में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में स्टूडेंट्स को शिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों को शैक्षिक सत्र आयोजित करने के लिए स्थानीय पुलिस और साइबर विशेषज्ञों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
साइबर क्राइम को लेकर सतर्क रहने की जरुरत
निदेशालय की तरफ जारी पत्र में कहा गया है कि इस सत्र में स्टूडेंट्स को साइबर बदमाशी को पहचानने और उसकी रिपोर्ट करने, ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड और गोपनीयता सेटिंग्स के महत्व तथा घोटालों और फिशिंग की पहचान करने जैसे आवश्यक तत्वों के बारे में बारीकी से विषयों के बारे में समझाने का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं की एंट्री से हटाया प्रतिबंध, जानें किन नियमों के तहत मिलेगा प्रवेश