Delhi Budget 2025 : सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि वह दिल्ली में बजट पेश करने से पहले महिला संगठनों से मुलाकात करेंगी. साथ ही शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगी ताकि राजधानी में ‘जनता का बजट’ पेश किया जा सके.
Delhi Budget 2025 : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार बनने के बाद पिछली सरकार से छूटे हुए फैसलों में सक्रिय रूप से काम करने पर विचार कर रही हैं. चुनाव में भारी मतों से जीतने के बाद BJP ने सर्वसम्मति से रेखा गु्प्ता को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच सीएम रेखा अपनी सरकार बनने के बाद पहली बार बजट पेश करेंगी और उन्होंने इसके लिए तारीख का भी एलान कर दिया है कि वह कब बजट पेश करने वाली हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि वह दिल्ली सरकार का 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में 2025-26 के लिए ‘विकसित दिल्ली’ का बजट पेश करेंगी.
महिला संगठनों से करेंगी मुलाकात
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के सुझावों को शामिल करके बजट तैयार किया जाएगा. सीएम रेखा ने आगे कहा कि दिल्ली में ‘जनता का बजट’ बनाने के लिए हमारी सरकार 5 मार्च को विधानसभा परिसर में विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने बाद विचार-विमर्श करेंगे. इसके अलावा 6 मार्च, 2025 को शिक्षा क्षेत्र के हितधारकों और व्यापारियों के साथ चर्चा करेंगे और इसके लिए उन्होंने ईमेल आईडी और एक व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है.
युद्ध स्तर पर काम कर रही है हमारी सरकार : CM
इसके अलावा सीएम रेखा ने दिल्ली में जनता को एक ईमेल आईडी और एक व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है जिसमें राजधानी के लोग बजट के लिए सुझाव भी दे सकते हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया है कि BJP के ‘संकल्प पत्र’ में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसके अलावा सीएम रेखा ने कहा कि अभी तक केवल दो नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश की गई है और उन्होंने पिछली AAP सरकार के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि CAG की 12 रिपोर्ट अभी और पेश की जानी है.
यह भी पढ़ें- 8 साल तक BSP में बढ़ता रहा आकाश का ‘कद’, अब क्या हुई भतीजे से गलती, बुआ मायावती ने छीन लिया पद?