Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा जहरीली होने की वजह से अब आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. हवा की समस्या इतनी पहुंच गई है कि बुजुर्गों और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है.
18 November, 2024
Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी होने लगी है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर बढ़ने का सबसे बड़ा कारण कई राज्यों में पराली जलाई जा रह है, उसकी वजह से केंद्र शासित प्रदेश में बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया का केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही हैं. साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार बढ़ोतरी से उत्तर भारत में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई है.
प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति कर रही है केंद्र
सीएम आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि BJP की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रदूषण के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पराली जलाने के मामलें में काफी कमी आई है, जबकि BJP राज्यों में पराली जलाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
बुजुर्ग और बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती
इसके अलावा आतिशी ने बताया कि दिल्ली की हवा जहरीनी होने की वजह से बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है और बच्चों को सांस लेने के लिए इनहेलर और स्टेरॉयड जरूरत पड़ रही है. आतिशी ने आगे कहा कि जब हेल्थ इमरजेंसी की जरूरत पड़ रही है तो केंद्र सरकार को आगे आकर इस पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए. बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘गंभीर प्लस’ कैटेगरी में पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी से ही ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण कार्य को रोकने समेत प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मान लें Live Times की 8 बातें, दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते वायु प्रदूषण पर लग सकती है लगाम