Chhath Puja 2024 : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर AAP और BJP के बीच जंग छिड़ गई है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार की परमिशन के बाद भी घाट के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है.
03 November, 2024
Chhath Puja 2024 : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली के डीडीए पार्क में छठ घाट का दौरा किया, इस दौरान यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी और किसी को भी अंदर एंट्री नहीं दी जा रही थी. समाचार एजेंसी पीटीआई से सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह घाट पिछले आठ सालों से विश्वजीत है और उनकी समिति पर्व आयोजित करवाती आ रही है. दिल्ली सरकार इसके लिए हर साल पैसे देती है और इसे आयोजित करवाने के लिए परमिशन भी दे रखी है.
आधी रात में आंदोलन पर बैठीं महिलाएं
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की परमिशन के बाद भी इनको घाट में घुसने नहीं दिया जा रहा है. दरअसल, मामला यह है कि चिराग दिल्ली गांव में एक जगह पर लोग छठ पूजा करना चाहते थे, लेकिन वहां तक पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया गया. इसकी वजह से छठ पूजा करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब चिराग दिल्ली गांव में महिलाएं धरने-प्रदर्शन पर बैठ गई हैं. अब महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक उन्हें पूजा करने के लिए घाट तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा तब तक वह धरने पर बैठी रहेंगी.
पुलिस और लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की
खबर मिलने के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बाद तत्काल चिराग दिल्ली गांव पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा होकर रहेगी. मंत्री ने आगे कहा कि रात के 12:45 पर महिलाएं खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठी हैं. हालांकि उनका जज्बा बना हुआ है और वह पूरी रात बैठने के लिए तैयार हैं. वहीं, घाट नहीं जाने की परमिशन के बीच पुलिस और लोगों के बीच धक्क-मुक्की भी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. बता दें कि दिल्ली में बसे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के भोजपुरी भाषी लोगों का राष्ट्रीय राजधानी के 1.5 करोड़ वोटों में से 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- Wayanad में बहन प्रियंका के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, संविधान को लेकर कही बड़ी बात