Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और BJP के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह उनके संस्कार को प्रदर्शित करता है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इलेक्शन से पहले अरविंद केजरीवाल की तरफ से कई योजनाओं को लेकर BJP काफी आक्रामक है. इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए केंद्र शासित प्रदेश के BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जिस स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया उससे उनके माता-पिता द्वारा दिए संस्कारों को दिखाता है.
किसानों पर नहीं दिया ध्यान
दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया उस मामले में आई जब सीएम आतिशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जवाब देते हुए कहा था कि BJP किसानों के बारे में बात कर रही है, ऐसा लगता है कि दाऊद इब्राहिम की तरफ से अहिंसा पर उपदेश दे रहे हैं. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया था कि AAP सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया.
नए साल पर बुरी आदतों को छोड़ेंगे
एक दिन पहले नव वर्ष के मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री 2025 में गलत आदतों को छोड़कर परिवर्तन लाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि आपको नए साल की शुभकामनाएं, आपके स्वास्थ्य की कामना करता हूं. हम लोग बचपन से ही नए साल पर अपनी बुरी आदतों को छोड़कर उसमें सुधार करने की बात कहते आए हैं. इसलिए मैं आपसे आशा करता हूं कि आप झूठ बोलने और छल-कपट करने की आदत को बदल लेंगे.
यह भी पढ़ें- MahaKumbh को लेकर प्रयागराज तैयार! संगम में सजने लगी दुकानें, सामानों की बढ़ी मांग