Ayushman Bharat Scheme : दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख किया है और उनका मानना है कि इस योजना से दिल्लीवासियों को काफी लाभ मिलेगा.
Ayushman Bharat Scheme : दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने आयुष्मान योजना को लागू कराने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. मामले पर बांसुरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ 70 वर्ष से अधिक के उम्र का हर शख्स इस पॉलिसी का लाभ उठा सकता है और एक परिवार पर आर्थिक भार न पड़े. इसलिए दिल्ली वालों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए हम न्याय की लड़ाई जरूर लड़ेंगे.
सातों सांसदों ने किया HC का रुख
बांसुरी स्वराज ने कहा कि आयुष्मान योजना 36 में से 33 राज्यों में यह योजना लागू कर दी गई है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना का लाभ अभी दिल्लीवासियों को नहीं मिला है, क्योंकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल नफरत की राजनीति करते हैं इसलिए अभी तक योजना को राजधानी में लागू नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि दिल्ली के 7 सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसे दायर किया है. दोनों जजों ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा है कि जब दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा की हालत खस्ता और दिल्ली सरकार केंद्र से वित्तीय सहयोग भी नहीं ले रही है.
कई योजनाओं को दिल्ली में नहीं किया गया लागू
सातों सांसदों की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में मामला दर्ज करने के बाद अब इस मुद्दे पर सुनवाई होगी. दिल्ली BJP के नेता आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिल्ली में लागू नहीं करने को लेकर BJP हमलावर है. इससे पहले प्रदेश BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचेदवा ने कहा था कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य भ्रष्टाचार पर आधारित है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं उनकी सूची दिल्ली सरकार सार्वजनिक करें.
यह भी पढ़ें- टॉप लीडर्स का सफाया या US का दबाव, जानें क्यों लड़ाई खत्म करने के लिए मान गया हिज्बुल्लाह