Bhagiratha Palace Market : दिल्ली में चांदनी चौक के पास भागीरथ पैलेस मार्केट की जिसे एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार माना जाता है.
Bhagiratha Palace Market : दीवाली का त्योहार आते ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. शोरूम से लेकर सड़क पर सामान बेचने वालों लोगों की अच्छी कमाई होती है. अगर इस दीवाली में आप भी छोटी-सी दुकान लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सस्ते दामों में आपको लाइटिंग और इंटीरियर डेकोरेशन का सामान मिल जाएगा. हम बात कर रहे हैं दिल्ली में चांदनी चौक के पास मौजूद भागीरथ पैलेस मार्केट की जिसे एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार माना जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार
भागीरथ पैलेस मार्केट को लाइट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार कहा जाता है. यहां से आप थोक भाव में चाइनीज लाइट्स बेचने के लिए खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर डिजाइनर लाइटें मिल जाएंगी, जिनमें झूमर, लटकन वाली लाइट जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इस बाजार में पारंपरिक दियों से लेकर आधुनिक एलईडी लाइट्स, सजावटी लैंप और यहां तक कि नियॉन साइन तक के विकल्प मौजूद हैं. इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की कीमत सिर्फ 20 रुपये से 300-400 रुपये तक है, जो कि खरीदारों को लुभाती है.
250 रुपये से भी कम में मिलेगा सामान
भागीरथ पैलेस को एशिया का सबसे बड़े विद्युत बाजार या लाइट मार्केट के रूप में जाना जाता है. इस बाजार में थोक भाव में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मिल जाता है. इस बाजार में थोक भाव पर सबसे शानदार लैंप, झूमर और लाइट आपको मिल जाएगी. इसकी कीमत 250 रुपये से भी कम से शुरू होती है, जिसे आप रिटेल में आसानी-से 400 रुपये में बेच सकते हैं.
खरीदारों की संख्या में आई कमी
खरीदारों में मेड इन इंडिया प्रोडक्टों को लेकर अब जागरूकता बढ़ रही है. हालांकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि इस साल अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद खरीदारों की संख्या में कमी आई है. दुकानदारों की सरकार से अपील है कि देसी एलईडी उद्योग को प्रोत्साहन दे, ताकि चीनी उद्योग से प्रतिस्पर्धा की जा सके. भारत में एलईडी की लागत ज्यादा होती है. लेकिन तमाम चुनौतियों के बीच दीवाली से पहले भागीरथ पैलेस मार्केट की रौनक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, जानिए किसको कहां से मिला टिकट