Neb Sarai Triple Murder : साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. इस पर अब राजनीति तेज हो गई है और अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है.
Neb Sarai Triple Murder : दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अपने घर में मृत पाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को बेहद दर्दनाक और भयावह बताया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने केंद्र पर अपराधियों को खुली छूट देने और राजधानी में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया. केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग ऐसी भयावह घटनाओं की खबरों के साथ जागते हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों को खुली छूट दे दी गई है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
सुरक्षा देने में केंद्र पूरी तरह से विफल
अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था को ध्वस्त होते हुए चुपचाप देखती रहेगी या इसके लिए कोई सख्त उठाने का भी करेगी. उन्होंने कहा कि क्या अब BJP यही कहेगी कि दिल्ली में अपराध कोई मुद्दा नहीं है. दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल है और अब यह घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में दिन-दहाड़े गोली चल रही हैं, लोगों की जान जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार की कुछ नहीं कर पा रही है और उसकी बस दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है कि लोगों की सुरक्षा करना. लेकिन वह नहीं कर पा रही है.
खबर अभी अपडेट की जा रही है