Delhi Election 2025 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए बड़ा एलान करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे राजधानी के लोग काफी खुश होंगे.
Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों के लिए बड़ा एलान करने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आज एक और बड़ी घोषणा करूंगा जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. इसके लिए मैं आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करूंगा. इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वह महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तर्ज पर एक दूसरी पॉलिसी को लेकर आ सकते हैं.
चुनावी मोड में AAP
दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं ऐसे में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) चुनावी मोड में आ चुकी है और सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार उन प्रत्याशियों का भी टिकट काटा है जिनके खिलाफ बीते पांच सालों में विरोध के स्वर उठे हैं. बताया जा रहा है कि AAP एक नेता ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया क्योंकि उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा था.
दो योजनाओं का कर चुके हैं एलान
अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने मिलकर दिल्ली के लोगों के लिए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का एलान कर चुके हैं और इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से आरोप लगने के बाद दोनों योजनाएं विवादों में आ गईं. दूसरी तरफ दिल्ली के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी करके कहा कि ऐसी कोई योजना के बारे में हमें जानकारी नहीं है. अगर योजना अधिसूचित होती है तो सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी. उन्होंने आगे कहा कि अपने कोई भी डॉक्यूमेंट किसी व्यक्ति को न दें, क्योंकि सरकार अभी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करा रही है.
यह भी पढ़ें- अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, यातायात जाम; इमरजेंसी सेवाओं को दी छूट