Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा चैलेंज दिया है.
6 October, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा चैलेंज दिया. AAP मुखिया ने प्रधानमंत्री को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले NDA शासित राज्यों में मुफ्त बिजली मुहैया कराने की चुनौती दी. उन्होंने वादा किया कि अगर प्रधानमंत्री यह मांग पूरी करते हैं तो वह BJP के लिए प्रचार करेंगे.
जनता की अदालत को किया संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जनता की अदालत में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने BJP की डबल इंजन सरकारों पर राज्यों में विफल होने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से BJP के सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी की. उन्होंने डबल इंजन मॉडल को डबल लूट और डबल भ्रष्टाचार बताया.
दिल्ली में नहीं है कोई लोकतंत्र
AAP मुखिया ने BJP पर गरीब विरोधी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि BJP ने दिल्ली में बस मार्शल और डेटा एंट्री ऑपरेटरों को हटाने के साथ-साथ होमगार्ड के वेतन को रोकने का काम किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई लोकतंत्र नहीं है. यहां जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का नहीं एलजी का शासन है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस भर्ती में आदिवासी उम्मीदवारों को दी बड़ी खुशखबरी, जानिए किसमें मिली छूट