Arvind Kejriwal Attack : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर कथित तौर पर हमला हुआ है.
Arvind Kejriwal Attack : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि उन पर यह हमला तब हुआ जब वह विकासपुरी में पदयात्रा को संबोधित कर रहे थे. AAP ने यह आरोप विपक्षी दल BJP पर लगाते हुए कहा है कि BJP के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करने की कोशिश की. इसके साथ ही AAP का यह भी आरोप है कि BJP के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के करीब आ गए और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. इस घटना को देखते हुए AAP ने दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. यहां पर हम बता रहे हैं कि कब-कब अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ?
पहला हमला
अरविंद केजरीवाल पर सबसे पहले हमला साल 2011 में हुआ था. 18 अक्टूबर, 2011 को लखनऊ में चल रही एक बैठक के दौरान अन्ना हजारे से जुड़े एक सदस्य ने उन पर चप्पल से हमला किया था. उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई थी.
दूसरा हमला
अरविंद केजरीवाल पर दूसरा हमला साल 2013 में हुआ. उस वक्त दिल्ली के पूर्व सीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस बीच एक महिला ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी.
तीसरा हमला
AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीसरा हमला साल 2014 में हुआ, जब वह वाराणसी में लोकसभा के चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. इस दौरान उनके ऊपर स्याही फेंकी गई थी.
चौथा हमला
AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल पर सबसे ज्यादा हमले साल 2014 के दौरान हुए. उनपर चौथा हमला तब हुआ जब वह अहमदाबाद थे और उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे. इसके लिए उन्होंने BJP पर आरोप लगाया था.
पांचवां हमला
2014 में एक महीने के अंदर ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर एक और हमला हुआ. यह हमला एक ऑटो ड्राइवर ने किया था. उसने केजरीवाल को पहले माला पहनाई और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया.
छठा हमला
साल 2014 में फिर एक बार अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ जब वह दिल्ली में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भीड़ में से एक शख्स ने उनपर अंडे फेंके थे.
7वां हमला
साल 2016 में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर शिकार बने और एक महिला ने उनके ऊपर स्याही फेंकी थी. इस पर खूब बवाल
आंठवां हमला
साल 2016 में अप्रैल में दिल्ली सचिवालय में एक शख्स ने उनपर जूता फेंककर हमला किया था.
9वां हमला
वर्ष 2016 में राजस्थान में एक छात्र ने उनके ऊपर स्याही फेंकी थी.
10वां हमला
केजरीवाल पर 10वां हमला 2018 में हुआ था जब दिल्ली सचिवालय के अंदर उनके ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका गया था. इसके बाद AAP ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव पर आपत्तिजनक बयान, कहा- वो पक्का…