Home RegionalDelhi दिल्ली में वायु प्रदूषण बेकाबू! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को जारी किया बड़ा निर्देश

दिल्ली में वायु प्रदूषण बेकाबू! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को जारी किया बड़ा निर्देश

by Divyansh Sharma
0 comment
AQI-Air Pollution In Delhi-NCR Central government issue instruction employee

AQI-Air Pollution In Delhi-NCR: प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समय पर काम करने का निर्देश जारी किया है.

AQI-Air Pollution In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण हर गुजरते दिन के साथ बेकाबू होता जा रहा है. इस बीच वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग समय पर काम करने का निर्देश जारी किया है. बता दें कि दिल्ली-NCR में एक सप्ताह तक ‘गंभीर’ प्रदूषण स्तर के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है. हालांकि, यह अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

अलग-अलग समय पर काम करने की सलाह

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया.

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों से कार पूल और वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए कहा गया है.

आदेश में कहा गया कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय पर काम करने की सलाह दी जाती है. प्रदूषण के मद्देनजर सरकारी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुले रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग सक्रिय, अमीर घरों की शादियों में होते हैं शामिल; फिर… पुलिस ने खोले राज

दिल्ली में 376 तक पहुंचा औसत AQI

बता दें कि एक सप्ताह तक ‘गंभीर’ प्रदूषण स्तर के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन यह अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 376 दर्ज किया गया.

बता दें कि इससे पहले CSS यानी केंद्रीय सचिवालय सेवा के एक फोरम ने 18 नवंबर को गंभीर प्रदूषण स्तरों के स्वास्थ्य प्रभाव को कम करने के लिए घर से काम करने, काम के घंटों को अलग-अलग करने और सभी कार्यालय भवनों में एयर प्यूरीफायर लगाने की मांग की थी. ऐसे में यह फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में बिछी 33 लाशें, जानें क्यों कुर्रम बना ‘प्रेशर कुकर’, जो फटने के लिए है तैयार

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00