Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है. इसकी वजह से तड़के घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य हो गई.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम करवट ले रहा है. ऐसे में बुधवार को तड़के घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य हो गई. न्यूनतम तापमान तेजी से गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिल्ली में अब 10 जनवरी तक दिन के समय शीतलहर की स्थिति रहेगी. इसके साथ ही 9 और 10 को घना कोहरा रहने की उम्मीद है. वहीं, 11 और 12 जनवरी को
हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
कई परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना
बदलते मौसम की वजह से दिन में लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति अभी 3 दिनों तक ऐसे ही बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 77 से 97 प्रतिशत रहा.
मौसम विभाग ने ने जताई संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि रात भर 5-7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलती रहीं. IMD की मानें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान मंगलवार को 10.5 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
प्रदुषण से भी परेशान हुए लोग
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे 334 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को दर्ज ‘खराब’ AQI से गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया.
यह भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के बीच शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटक, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान