Delhi Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब BJP भी AAP सरकार पर हमलावर हो गई है. उन्होंने कहा कि राजधानी में सबसे बड़ा संकट कथित रूप से वित्तीय कुप्रबंधन से पैदा हुआ है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाबी सौंपी और इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली के लिए AAP को ‘आप’दा’ करार दिया. इसके अगले दिन शनिवार को BJP ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कई संकट पैदा किए हैं, जिसकी शुरुआत कथित रूप से वित्तीय कुप्रबंधन से हुई है. वहीं, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वित्तीय स्वास्थ्य के मामले में बेहतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गिना जाता था, लेकिन AAP सरकार के शासन में बजट घाटे में जाने की संभावना है.
केंद्र ने सहायता राशि को 3 गुना बढ़ाया
BJP ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा कर्जा मांग रही है और आतिशी सरकार ने राष्ट्रीय लघु बचत कोष से 10 हजार करोड़ रुपये लेने का प्रस्ताव रखा है. दूसरी तरफ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार सहायता राशि को भी तीन गुना बढ़ा दिया है और उसके भी उन्हें कर्ज जरूरत पड़ रही है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लूटपाट और खजाना खाली करने का भी आरोप लगाया. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बीते 10 वर्षों में AAP के शासन में रेवेन्यू कलेक्शन जीडीपी के 5.4 से गिरकर 3.9 प्रतिशत पर आ गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.27 प्रतिशत है. त्रिवेदी ने कि AAP वित्तीय अनियमितताओं और करदाताओं के योगदान के कुप्रबंधन के बारे में है. इसके अलावा इन्हीं की सरकार पंजाब में भी है और वहां पर ऐसे ही हालात बने हुए हैं.
AAP की भरपाई BJP करेगी!
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि AAP सरकार कहती है कि उन्होंने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य पर पैसा खर्च किया है लेकिन अब इन्हीं मुद्दों पर कई तरह सवाल खड़े किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर AAP एक बार फिर सत्ता में आती है तो उसके पास केंद्र शासित प्रदेश को चलाने के लिए कोई पैसा नहीं बचेगा. साथ ही अगर BJP सत्ता में आती है तो उसका सबसे पहला काम यही होगा कि AAP ने जो वित्तीय कुप्रबंधन किया उसकी भरपाई करे. इसके अलावा BJP ने केंद्र की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने सौर ऊर्जा का एक ढांचा तैयार किया है जिसके माध्यम से बिजली कैसे उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली इलेक्शन के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव