Home RegionalDelhi AAP Candidate List: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें सभी 11 नाम

AAP Candidate List: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें सभी 11 नाम

by JP Yadav
0 comment
आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें शामिल है किस-किसका नाम

Delhi Assembly Election 2024 Aam Aadmi Party Candidate List: दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

Delhi Assembly Election 2025 Aam Aadmi Party Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर बढ़त बनाते हुए AAP ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें करावल नगर से मनोज त्यागी और किराड़ी सीट से अनिल झा का नाम शामिल है, जिन्होंने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP का दामन थामा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा की गई.

देखें कैंडिडेट के नाम

  • ⁠छतरपुर (ब्रह्म सिंह तंवर) Chhatarpur – Brahm singh Tanwar
  • ⁠बदरपुर (राम सिंह नेताजी) Badarpur – Ram singh Netaji
  • लक्ष्मी नगर (बीबी त्यागी) Lakshmi nagar – BB tyagi
  • सीलमपुर (जुबैर चौधरी) Seelampur – Zubair Chaudhri
  • सीमापुरी (वीर सिंह धिंगान) Seemapuri – Veer singh Dhingan
  • रोहतास नगर (सरिता सिंह) Rohtash nagar – Sarita singh
  • ⁠घोंडा (गौरव शर्मा) Ghonda – Gaurav sharma
  • ⁠विश्वास नगर (दीपक सिंगला) Vishwas nagar – Deepak Singhla
  • ⁠करावल नगर (मनोज त्यागी) Karawal Nagar – Manoj Tyagi
  • ⁠किराड़ी ( अनिल झा) Kirari – Anil Jha
  • ⁠मटियाला (सोमेश शौकीन) Matiala – Somesh shokeen

11 में से 6 उम्मीदवार ‘बाहरी’

AAP की पहली लिस्ट में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता दी गई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 11 उम्मीदवारों की सूची में 6 सीटों पर दूसरे दलों से आए प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें अनिल झा का नाम भी शामिल हैं. इनके अलावा बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर को भी टिकट देकर मैदान में उतारा गया है, जो कुछ दिनों पहले ही BJP से AAP में शामिल हुए थे. 11 उम्मीदवारों की सूची में जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. वहीं, 3 BJP से आए और 3 कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट मिला है, जबकि 3 को AAP ने रिपीट किया है.यहां पर बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 फरवरी से पहले करवाए जाने हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं. इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.

अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा खेला बड़ा दांव

यहां पर बता दें कि 2013 से लगातार आम आदमी पार्टी सत्ता में है और अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनकर शीला दीक्षित की बराबरी कर चुके हैं. दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल उनके स्थान पर आतिशी यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

यह भी पढ़ें: गौतम अदाणी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, US से लेकर भारत तक हड़कंप; शेयर बाजार में हाहाकार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00