Delhi Trade Fair 2024 : 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आरोपी ने शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन बाहर निकलने से पहले कुछ गलतियां कीं जिसके चलते वह पकड़ा गया.
Delhi Trade Fair 2024 : देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पिछले दिनों चोरी की एक ऐसी घटना हुई, जिससे पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोर ने 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म (Fossils) चोरी कर लिया. हैरानी की बात यह है कि यह कोई पेशेवर चोर नहीं था, बल्कि अनजाने ही इसने जीवाश्व चोरी कर लिया. हैरत की बात यह भी है कि चोर को यह तक नहीं पता था कि आखिर वह क्या कीमती चीज चुरा रहा है. यह भी कम चौंकाने वाली बात नहीं है कि उसने कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया.
भीड़ के बीच उड़ा लिया जीवाश्म
बताया जा रहा है कि 43वें भारत अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में यह चोर होटलकर्मी बनकर बतौर दर्शक पहुंचा. इसके बाद मौका पाकर उसने 5 करोड़ साल पुराना गैस्ट्रोपोड जीवाश्म चुरा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस जीवाश्म का वजन एक किलोग्राम है जबकि लंबाई 14 सीएम और चौड़ाई 10 सेंटीमीटर है. वहीं, इसकी ऊंचाई 12 सेंटीमीटर बताई जा रही है. होटलकर्मी इस जीवाश्म को चुराकर महंगे दाम में बेचने की कोशिश में थे. वह अपने इस बुरे अंजाम में कामयाब हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनोज कुमार मिश्रा है और उसे नोएडा सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया है.
कब हुई चोरी की यह घटना
पुलिस के मुताबिक, जीवाश्म चोरी की यह घटना भारत मंडपम स्थित खनन मंत्रालय के मंडप में हुई. यहां पर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने भी अपना स्टॉल लगाया था. भारत अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे डीसीपी सुमित झा का कहना है कि जीवाश्म चोरी की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जीएसआई कर्मचारियों की शिकायत पर E-FIR दर्ज की गई और इसके बाद एसपी रतन लाल और एसएचओ राजेश कुमार की अगुवाई में जांच टीम ने स्टॉल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कई वीडियो देखने के बाद आरोपी की पहचान की गई फिर उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया.
कैसे पकड़ा गया चोर
जांच टीम के मुताबिक, होटलकर्मी चोर की पहचान होने पर जांच टीम ने कम से कम 4 घंटे तक सीसीटीवी की मदद से उसका मूवमेंट देखा और उसकी हरकतों को परखा. इसी कड़ी में चोर को एक स्टॉल पर सामान खरीदने के बाद भुगतान करते देखा.आरोपी मनोज कुमार मिश्रा ने सामान खरीदने के बाद भुगतान यूपीआई नंबर से किया था, इसलिए पुलिस ने उसके घर का पता आसानी से निकाल लिया. जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से 21 नवंबर का मेले का टिकट भी मिल गया. इसके लिए उसने मेले में एंट्री ली थी.
यह भी पढ़ें: Singer Khalid : मशहूर सिंगर के खुलासे से दुनियाभर के लोग हैरान
कौन है चोर?
पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज कुमार मिश्र नोएडा के एक होटल में रिसीविंग मैनेजर है. पढ़ाई की बात करें तो उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है. यह अलग बात है कि उस पर पूर्व में कोई मामला भी दर्ज नहीं था. ऐसे में माना जा रहा है कि उसने जीवन में पहली बार चोरी की और चोरी भी ऐसी की उसने 5 करोड़ साल पुराना जीवाश्म ही चुरा लिया.
यह भी पढ़ें: Moradabad News: घर के अंदर घुसते ही उड़ गए लोगों के होश, युवक-युवती की सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान
क्या होता है जीवाश्म
जीएसआई के निदेशक डॉ. प्रवीर पंकज का कहना है कि मोलस्का परिवार के गैस्ट्रोपोडा वर्ग के जीवों को गैस्ट्रोपोड कहा जाता है. यहां पर यह भी जान लें कि घोघा और इसके जैसे अन्य जीवों में रीढ़ की हड्डी नहीं होती है. कुछ में तो सिर्फ बाहरी सख्त खोल ही होता है. बताया जा रहा है कि भारत मंडपम स्थित खनन मंत्रालय के मंडप से चोरी जीवाश्म जैसलमेर से मिला था.
यह भी पढ़ें: जानिये कौन है वह खूबसूरत लड़की, जिसने इंडिया गेट पर तौलिये में डांस करके मचा दिया तहलका ?