Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसके तीनों कॉरिडोर पर आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है.
01 July, 2024
Delhi Metro News : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तीनों कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. साथ ही ये भी बताया गया है कि साल 2026 में 65 किलोमीटर के नए रूट चालू करने का टारगेट है. DMRC के अधिकारियों ने बताया कि टारगेट पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.
कब पूरा होगा चौथे फेज का काम
अधिकारियों ने बताया कि साल 2019 में चौथे चरण पर काम शुरू हुआ था. हालांकि, कोविड महामारी और पेड़ों को काटने की मंजूरी मिलने में देरी की वजह से मेट्रो का काम 2020 से 2022 तक सुस्त रहा. DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर पिछले डेढ-दो साल से ही काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 4 साल का समय मिला है. फिलहाल फेज 4 के सभी तीन कॉरिडोर पर 50 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है. इसके अलावा मजलिस पार्क-मौजपुर गलियारे पर लगभग 80 प्रतिशत सिविल काम पूरा हो चुका है.
पेड़ों की कटाई की मंजूरी
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि एरोसिटी-तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन) और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) कॉरिडोर में सुरंगें बनाने का काम तेजी पर है. वहीं, पूरा मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर भी अगले साल खुलने की संभावना है. चौथे चरण में दो और कॉरिडोर इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर को भी हाल में मंजूरी मिली है. इसके लिए अब DMRC भूमि अधिग्रहण, जंगलों की सफाई और पेड़ों को काटने की मंजूरी मांग रही है.
यह भी पढ़ेंः LPG PRICE UPDATE : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 30 रुपये तक हुआ सस्ता, जनता को मिली महंगाई से राहत