Haridwar Kanwar Yatra Row: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
26 July, 2024
Haridwar Kanwar Yatra Row: कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों के मालिकों के नाम लिखने को लेकर जारी बहस के बीच उत्तराखंड में नया विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मस्जिदों और मजारों पर पर्दे लगाने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मस्जिदों और मजारों पर पर्दे लगाने का निर्णय लिया गया. जानकारी के मुताबिक अब इन पर्दों को हटा दिया गया है.
ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए- सुरजेवाला
न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, मस्जिदों और मजारों के रखवालों ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिदों और मजारों पर पर्दे लगाए थे. वहीं मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मस्जिदों लेकर पहले किसी तरह का तनाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में यह पर्दे क्यों लगाए हैं? वहीं हरिद्वार जिला प्रशासन ने इस मामले पर चुप्पी साध ली. दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कौन बना BJP का मोहरा और दिल्ली के WiFi का पासवर्ड? Akhilesh Yadav ने यूपी सरकार में खींचतान पर लिए मजे
‘गंगा जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण उत्तराखंड’
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है. गंगा जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण है उत्तराखंड. हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी हिंदू-मुस्लिम के मजहबी टकराव में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वहां के राज्यपाल संविधान का सम्मान करते हैं तो आज ही उन्हें बर्खास्त किया जाए. रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. कांवड़ कोई शिवभक्त लेकर आता है तो वह हिंसा के लिए नहीं आता है.
यह भी पढ़ें: क्या UP के दोनों डिप्टी CM होंगे बर्खास्त? SP ने किया बड़ा दावा, ब्रजेश पाठक ने भी एक पोस्ट से बढ़ाया सस्पेंस