Encounter Between Security Personnel And Naxalites : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
Encounter Between Security Personnel And Naxalites : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुबह जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तब मुठभेड़ शुरू हो गई.
हमले में जवान के शहीद होने की खबर
ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए मुठभेड़ के दौरान कई जवान और अन्य लोगों की शहीद होने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अधिकारी ने दी सूचना
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन- सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) से संबंधित कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें: 40 करोड़ श्रद्धालु, 2 लाख करोड़ का रेवेन्यू, आस्था के कुंभ में सबका भला; इकॉनमी को मिलेगा बूस्ट