छत्तीसगढ़ की बेटी ने अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराकर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है. बेटी की इस उपलब्धि से सूबे के साथ-साथ देश का भी मस्तक ऊंचा हुआ है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की बेटी ने अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराकर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है. बेटी की इस उपलब्धि से सूबे के साथ-साथ देश का भी मस्तक ऊंचा हुआ है. निशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के साथ अपने गुरु और सरकार को दिया है.
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मुकाम को हासिल किया है. निशा की उपलब्धि पर CM साय ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की बेटी और पर्वतारोही निशा यादव को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (5895 मीटर) पर भारत का तिरंगा लहराने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है.
CM ने कहा- निशा की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि निशा की यह उपलब्धि दृढ़ संकल्प, संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल है. निशा की सफलता ने यह साबित कर दिया कि संकल्प और समर्पण से कोई भी शिखर असंभव नहीं है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी निशा की सफलता संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है. निशा ने अपने परिश्रम और साहस से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है. निशा यादव ने बताया कि यह चढ़ाई आसान नहीं थी. वहां का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस था. मौसम भी काफी खतरनाक था. चढाई के दौराव काफी तेज हवा और बारिश भी हो रही थी, बावजूद इसके उसके हौसले नहीं डिगे.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर, बड़े कैडर्स भी घिरे; दोनों ओर से हो रही हैवी फायरिंग
रायपुर से श्रीप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट