Chhattisgarh Police : छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट गड़बड़ी होने के बाद जांच में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया के दौरान 31 अभ्यर्थियों का डेटा संदिग्ध पाया गया था.
Chhattisgarh Police : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आने के बाद विष्णुदेव साय सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है. राजनांदगांव पुलिस भर्ती को रद्द कर दिया है और राज्य सरकार मामले की निष्पक्ष जांच में जुट गई है. साथ ही विष्णुदेव साय सरकार कहा है कि इसकी कड़ी से कड़ी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. युवाओं और अभ्यर्थियों का हित सरकार के लिए सर्वोच्च है, ऐसे मामलों में किसी भी तरह से पक्ष नहीं लिया जाएगा.
31 अभ्यर्थियों का डेटा संदिग्ध
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट गड़बड़ी होने के बाद जांच में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया के दौरान 31 अभ्यर्थियों का डेटा संदिग्ध पाया गया था. इसमें एक अभ्यर्थी का नाम मीना पात्रे है और उसे मंगलवार को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही अन्य अभर्थियों के डेटा की जांच की जा रही है और सत्यापन पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस भर्ती मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए एक कांस्टेबल ने हाल ही में खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद राज्य में कांग्रेस ने सियासी रंग देना शुरू कर दिया और दूसरी तरफ खबर मिलने पर राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई और भर्ती को तत्काल रद्द कर दिया.
फिजिकल टेस्ट में हुआ फर्जीवाड़ा
आरोप यह है कि पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी को कम और ज्यादा नंबर दिए गए. इसके बाद हंगामा मच गया और इस मुद्दे ने राज्य की राजनीति का पारा बढ़ा दिया. लेकिन वक्त रहते विष्णुदेव साय सरकार ने इस पर निष्पक्ष जांच का आश्वसन दे दिया. अब बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में चल रहे पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमे एक महिला अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- खुदाई में दिखे ‘बावड़ी के लाल पत्थर’, मिट्टी हटने के बाद साफ नजर आने लगे कमरे और सीढ़ियां