Chhattisgarh Naxal Encounter: बस्तर रेंज के IG ने सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है. मुठभेड़ में 12नक्सलियों के मारे जाने की भी जानकारी है.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के जांबाज जवानों ने कई नक्सलियों समेत उनके बड़े कैडर्स को घेर लिया है. दोनों ओर से हैवी फायरिंग हो रही है. बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने शनिवार की सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है. इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की भी जानकारी सामने आ रही है. चाप नक्सलियों के ढेर होने की भी जानकारी सामने आ रही है. इसमें से 8 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं.
पश्चिम बस्तर संभाग के बड़े कैडर्स भी घिरे
जानकारी के मुताबिक शनिवार को यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में DRG यानि जिला रिजर्व गार्ड और राज्य पुलिस की STF यानि विशेष कार्य बल के साथ-साथ CRPF यानि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और CRPF की स्पेशल यूनिया कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे.
इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. ऑपरेश में कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के बड़े कैडरों की मौजूदगी की भी सूचना है. यह अभियान शुक्रवार को अभियान शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, 2 आतंकी ढेर, LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम
अब तक लगभग 50 नक्सली ढेर
माओवादियों के बड़े कैडर्स की जानकारी सामने आने के बाद सुरक्षाबलों के जवान अलर्ट मोड पर है. साथ ही अतिरिक्त जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि इस साल के पहले ही दो महीने में जवानों ने लगभग 50 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. ऐसे में नक्सलियों की कमर टूट गई है. साथ ही गृह मंत्रालय ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि नक्सली अब पुराने इलाकों को छोड़कर नए इलाकों में कैंप कर रहे हैं. वहीं पिछले साल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें: नक्सलियों की टूटी कमर! आजादी के बाद पहली बार उन्हीं के गढ़ में फहराया तिरंगा, जानें क्या है खास