छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत खराब हो गई. इनमें से 4 की हालत गंभीर है. सभी लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत खराब हो गई. इनमें से 4 की स्थिति गंभीर है. सभी लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि गांव में चुनाव के दौरान जहरीली शराब बांटी गई थी, जिसे पीने से 8 लोगों की जान चली गई. घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर के लोफन्दी में बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई. बीमारी समझकर इन सभी का अंतिम संस्कार करवाया गया. इसके बाद शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान कई दिनों से महुआ की शराब पीने की बात सामने आई. मरने वाले सभी एक ही गांव के थे. जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी है.
पुलिस ने शुरू की घटना की जांच
स्थानीय निवासी जैजै राम पटेल ने बताया कि मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, शत्रुघ्न देवांगन, डल्लू पटेल, बलदेव पटेल और कोमल देवांगन हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सलियों की कायराना हरकत, सेना की गाड़ी पर किया हमला, 8 जवानों समेत 9 की मौत
बिलासपुर से श्रीप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट