Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग चल रही है जिसके चलते 16 नक्सली को ढेर कर दिया गया है.
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर एरिया पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग चल रही है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है और इस दौरान 16 नक्सली ढेर किए गए हैं. जबकि 2 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
अधिकारियों का आया बयान
इस ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर ये अभियान शुरू किया है. संयुक्त सुरक्षा दल ने 28 मार्च को तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद से 29 मार्च को रुक-रुक कर फायरिंग हुई जिसमें 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है.
पहले भी हो चुके हैं हमले
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला सुकमा है जिसमें पहले भी कई हमले हो चुके हैं. इस बीच शुक्रवार को एक अलग घटना में नारायणपुर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के फटने से एक जवान घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: SP नेता ने की सीएम योगी से मांग,कहा- कांवड़ियों की तरह नमाजियों पर भी हेलिकॉप्टर से हो पुष्पवर्षा