01 February 2024
जेएमएम विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन का कहना है कि वो राज्य में नई सरकार बनाने के लिए राजभवन से बुलावे का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि 81 विधानसभा में 47 विधायकों का समर्थन उनके पास है। चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सोरेन ने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।
अब चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए राजभवन के निमंत्रण का इंतजार है। चंपई ने एक बयान में कहा है कि ‘राजभवन को नींद से जागना चाहिए’ उन्होनें कहा कि हम 15-16 घंटे से इंतजार कर रहे हैं, जबकि दूसरे राज्यों में सरकार बनाने के दावे और आमंत्रण के 2 घंटे के अंदर ही शपथ दिला दी जाती है। कही न कही उनका निशाना बिहार के सीएम नीतीश पर था, जिन्हें महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटो बाद सीएम पद की शपथ दिला दी गई थी।
JMM विधायक आलमगीर ने कहा, ‘हमारे पास 47 विधायक हैं, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है, राज्यपाल ने हमें जल्द वक्त देने की बात कही है।
झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन ने हेमंत सोरेन के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम नए सीएम तौर पर पेश किया था।