Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी को बिहार का दौरा किया.
Rahul Gandhi Bihar Visit: बीते एक महीने के भीतर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दूसरी बार बिहार आने वाले हैं. राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे. ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राहुल गांधी फिर से बिहार दौरे पर क्यों आ रहे हैं. बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में क्या राहुल गांधी बहुत बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं.
नेताओं के साथ करेंगे बैठक
दरअसल, बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. अपने X हैंडल पर राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने 18 जनवरी को बिहार का दौरा किया था. अब इस बार बताया जा रहा है कि वह पटना के मेमोरियल हॉल में पूर्व मंत्री और दलित नेता जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में शामिल होंगे.
ऐसे में माना जा रहा है कि यह राहुल गांधी की ओर से दलित वोटबैंक साधने की कोशिश है. इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले 18 जनवरी को उन्होंने पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा किया था. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. साथ ही पटना में धरना दे रहे BPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात भी की थी.
यह भी पढ़ें: जयशंकर के अमेरिका दौरे पर राहुल का झूठ! विदेश मंत्री ने खुद दिया जवाब, जानें क्या है मामला
पिछड़ा वोट बैंक में सेंधमारी
इसके अलावा राहुल गांधी ने RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के आवास जाकर मुलाकात भी की. गौरतलब है कि हाल के समय में राहुल गांधी अपनी पार्टी समेत विपक्षी दलों को दलितों के मुद्दों पर जमकर कोस रहे हैं. राहुल गांधी अपने संबोधनों में लगातार पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों के आरक्षण का मामला उठाते रहे हैं. ऐसे में जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर होने वाले कार्यक्रम में राहुल का शामिल होना पिछड़ा वोट बैंक में सेंधमारी के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि स्वर्गीय जगलाल चौधरी स्वतंत्रता सेनानी थे. देश में आजादी के बाद वह विधायक बने. बिहार की राजनीति में उन्हें सामाजिक सुधारक के रूप में देखा जाता है. साथ ही वह जाति व्यवस्था के विरोधी थे. उन्होंने बिहार में भूमि सुधारों का मामला उठाते हुए प्रति परिवार तीन एकड़ भूमि की सीमा तय करने की मांग की थी. जब वह बिहार के आबकारी मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, तब उन्होंने बिहार में शराबबंदी लागू की थी. ऐसे में राहुल गांधी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में लिट्टी-चोखा ने बढ़ाई सियासी गर्मी! जीतन मांझी की पार्टी में क्यों हो रही चिराग की चर्चा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram