Bihar News : पटना के कई चौक-चौराहों पर पोस्टर लगा नजर आ रहा है, जिसमें RJD सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है.
Bihar News : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और BJP के बीच छिड़ी सियासी जंग अब सड़कों और चौक-चौराहों तक पहुंच गई है. पटना के कई चौक-चौराहों पर पोस्टर लगा नजर आ रहा है, जिसमें RJD सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. इस पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर और तेजस्वी यादव को टोंटी चोर बताया गया है.
RJD दफ्तर के सामने भी लगाया गया पोस्टर
हालांकि, इस पोस्टर को किसने लगवाया है इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस पोस्टर के लगने के बाद से ही एक बार फिर BJP तेजस्वी यादव पर हमला बोल रही है. एक पोस्टर RJD दफ्तर के ठीक सामने भी लगाया गया है. बता दें कि यह पोस्टर ऐसे समय में लगाया गया है, जब तेजस्वी यादव ने BJP के नेताओं को खुली चेतावनी दी है कि जिन्होंने बंगले की झूठी कहानी बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, BJP ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि सरकारी बंगला खाली करते समय वो बेड बेसिन, एसी और टोंटी चुराकर अपने साथ ले गए हैं. हालांकि तेजस्वी यादव ने इस आरोप का खंडन किया है. BJP ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें लिखा कि संगत से गुण हाथ है संगत से गुण जात हैं. इस पोस्ट में तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को अगल-बगल दिखाया गया है. इतना ही नहीं BJP ने यह भी कहा कि ‘जो विपक्ष में रहते हुए चोरी कर रहे हैं तो सोचिए सत्ता में आ गए तो कैसी लूट मचाएंगे’.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव में 5 सीटों पर फंसा पेंच, Akhilesh Yadav ने Congress से गठबंधन पर कही बड़ी बात