Bihar Politics : लोकसभा चुनाव के बाद बिहार की 4 विधानसभा सीटें की खाली हो गई थीं, जिस पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार प्रचार करने तरारी में पहुंचे और वहां उन्होंने कहा कि मुझसे 2 बार गलती हो गई.
09 November, 2024
Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से दो बार हाथ मिलाकर मुझसे बड़ी गलती हो गई. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हमें अब स्थायी रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ रहना है. तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए NDA में BJP के प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि हम (JDU-BJP) पहले साथ थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि RJD से हाथ मिलाकर दो बार गलती की और मैं फिर से NDA में आ गया हूं और यही स्थायी रूप से रहूंगा.
हमने बुनियादी ढांचा खड़ा किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम साल 2005 से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उसके बाद ही प्रदेश में कई बुनियादी ढांचों को खड़ा किया. साथ ही अब यह NDA सरकार में भी जारी रहेगा. इसके अलावा नीतीश कुमार ने मंच से RJD पर आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. RJD हमेशा से ही सांप्रदायिक आधार पर विभाजन करके मुस्लिम वोट बंटोरने की कोशिश करती रही है. जब यह पार्टी बिहार की सत्ता पर काबिज थी तो कई सांप्रदायिक झड़पें हुईं थी, लेकिन अब एक बार फिर NDA सत्ता में आ गई तो सभी दंगे नियंत्रण में है. मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक को करारा जवाब दिया जाएगा.
सभी समाज का विकास किया : CM
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हिंदू-मुस्लिम, ऊंची जाति, पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति, दलित और महादलितों के विकास के लिए कई सारी सामाजिक कल्याण योजनाएं चलाने का काम किया. हमने मुस्लिमों के विकास के लिए कई काम किए जहां मदरसों को मान्यता दी गई और सरकारी स्कूलों की तरह समान वेतन दिया गया. लेकिन RJD सिर्फ मुस्लिम समाज का वोट लेती रही और विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया. बता दें कि बिहार विधानसभा की चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे. यह चार विधानसभा सीटों लोकसभा में उम्मीदवार जीतने के बाद खाली हो गई थीं. जिस पर अब पक्ष-विपक्ष की सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं की एंट्री से हटाया प्रतिबंध, जानें किन नियमों के तहत मिलेगा प्रवेश